- Don Shayari
- attitude shayari for girls
- do line shayari
- badmashi shayari
- do line ki shayari
- attitude shayari 2 line
- do line shayari in hindi
- 2 line shayari
- do line shayari hindi
- broken heart shayari in hindi
- do line sad shayari
- hindi shayari in english
- don shayari in hindi
- alone sad shayari in english
- do line attitude shayari
- attitude shayari english
- do line shayari attitude
- sad shayari for boys
- don shayari hindi
- boys shayari
- do line shayari sad
- emotional heart touching shayari
- attitude shayari girls
- attitude girl shayari
- pyar wali shayari
- pyar ki shayari
- life shayari in english
- heart touching love shayari in hindi
- Heart Touching Shayari in Hindi
- comedy shayari in hindi
- alone shayari in hindi
- yaad shayari
- short love shayari in english
शायरी: गुंडागर्दी और रोमांस का अनोखा मेल। अपने अंदर के डॉन को जगाएं और प्रेमी को रिझाएं शायरि पढ़ें और शेयर करें! हम डॉन हैं, पर दिल के सच्चे, तेरी मोहब्बत में प्यासी, तू हमारी जान और शान है, तेरे बिना हम अधूरे और बेजान हैं। गोली मारें या प्यार करें, दोनों में माहिर हैं, तेरी आंखों की कसम, तेरे लिए हर दम हाजिर हैं। तेरे लिए दुनिया से लड़ेंगे, जान भी दे देंगे। तू बस इशारा कर, चांद भी ले आएंगे।
Don Shayari
कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे,
अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे.
हम भी दरिया है हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा..
दौलत तो विरासत में मिलती है,
badmashi shayari
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है..
शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो,
उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे!
यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूँ तो,
तबाह करने का हौसला भी रखता हूं!
attitude shayari for girls
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
Don Shayari
उस दिन हस्ती मिटा देंगे..!!
थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात नही तुम्हारी
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है..!!
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो
do line shayari
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है.
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,
Don Shayari
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही.
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है.
जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है.
जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है..
badmashi shayari
चर्चे उन्हीं के होते है,
Don Shayari
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते.
जब तक शांत हूं शोर कर लो,
जब मेरा वक्त आएगा तो सांस भी नहीं ले पाओगे..
मैं कभी उनसे बात नही करता,
जो सबसे बात करते है..
बेटा तू जो कुत्ते की तरह भोकता है,
तुझे सच मे कुत्ता न बना दिया तो कहना..
do line ki shayari
मैं इस शहर का इकलौता डॉन हूँ,
बेटा मैं तुम्हारे बाप के समान हूँ..
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
Don Shayari
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है.
मैं वह डॉन हूँ जो दिलों पर राज करता है,
ये अलग बात है कि हर कोई मुझसे डरता है.
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है..
मैं वह डॉन हूँ जो दिलों पर राज करता है,
ये अलग बात है कि हर कोई मुझसे डरता है.
लोग डरते है मेरी पहचान से,
Don Shayari
कौन पंगा लेगा इस डॉन से..
attitude shayari 2 line
भाड़ में जाये लोग और लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते..
हम नहीं सुनते एक शब्द अपनी शान के खिलाफ,
क्या तुम्हें पता है? कौन है इस डॉन के खिलाफ.
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है की आप कौन सी धुन पर नाचोगे..
प्यार से जो बात करे उसका सम्मान है,
वरना इस शहर के हम असली डॉन है..
do line shayari in hindi
दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे
मैं डॉन हूँ किसी गरीब को सताता नहीं हूँ,
Don Shayari
गलत करने वालों को उनकी औकात बताता हूँ.
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते
ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए
दूसरों के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है
2 line shayari
आप होशियार है अच्छी बात है
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
Don Shayari
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ
do line shayari hindi
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते
भले ही अपने ख़ास दोस्त कम हैं
पर जितने भी है Nuclear Bomb हैं
नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे है
Don Shayari
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेर मुँह पर तेरे है और मेरे मुँह पर मेरे है
जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये
broken heart shayari in hindi
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम
जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे
alone shayari
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर
बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगीजिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से
do line sad shayari
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए
मैं बैठुंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
Don Shayari
क्योंकि मेरा गम मिटा दे
इतनी शराब की औकात नहीं
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को
मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं
hindi shayari in english
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा
ये ज़माना जलता है हमसे हम और जलाए गे
badmashi shayari
हमारे पहले भी दुश्मन थे अब हम और बनाएंगे
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब दूर से ही सलाम है
Don Shayari
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों
don shayari in hindi
रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है
अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु
Don Shayari
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों
बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं
alone sad shayari in english
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा
तेरा Attitude मेरे सामने Chillar है
क्यूकी मेरी Smile कुछ ज्यादा ही Killer है
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं
Don Shayari
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा
ज़िद समझना हैं तो ज़िद ही सही
पर आत्मसम्मान से बढ़ कर कुछ भी नही
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो
do line attitude shayari
जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है
dosti shayari in hindi
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
Don Shayari
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये
attitude shayari english
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो
emotional sad shayari
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है
Don Shayari
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूं यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते करते
तू कल भी दिल में थी और आज भी है
बस कल तक favorite list मे थी
आज block list मे है
do line shayari attitude
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते
उनको महोबत है तो आकर इज़हार करें
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते
खुश रहो या खफा रहो
Don Shayari
बस हमसे दूर और दफा रहो
बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम
अब जिस तरह की दुनिया, उस
तरह के हम
सवाल आप हो तो, जवाब हम भी हैं
आप ईंट हैं तो, जनाब पत्थर हम भी हैं
sad shayari for boys
हम समंदर हैं
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये
तो शहर ले डूबेंगे
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना
Don Shayari
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
life shayari in hindi
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे
ये मत समझ कि तेरे काबिल नही हैं हम
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
don shayari hindi
जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा
Don Shayari
बाप की दौलत पे घमंड कर के क्या मजा
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो या फक्र बाप करे
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है
boys shayari
ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं
मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब
attitude shayari 2 line
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है
देख पगली इतना Attitude मत दिखा जब हम School में थे
Don Shayari
तब तेरे जैसी लडकियों से तो हम अपना Homework करवाते थे
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही
do line shayari sad
होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा
instagram shayari
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा
Don Shayari
वो खुद एक सवाल बन के रह गया
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था
emotional heart touching shayari
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा
mood off shayari
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा
कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता
कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।
हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
Don Shayari
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते।
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है।
attitude shayari girls
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता
मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे
shayari for girls
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी
attitude girl shayari
तू क्या जाने की क्या है तन्हाई
Don Shayari
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई
हर पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम
मैं हूँ दिल है तन्हाई है
2 line shayari
तुम भी होते अच्छा होता
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
Don Shayari
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता
लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर
pyar wali shayari
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
मैं एक उलझा लम्हा हूँ
तू रूठा हुआ हालात मेरा
कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
Don Shayari
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे
pyar bhari shayari
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
Don Shayari
pyar ki shayari
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में
तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है
तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है
नींद तो अब हमे आती नही
तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
sad shayari on life
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे
Don Shayari
दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें
दर्द छुपाना नहीं आता
मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते
life shayari in english
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ
वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है
सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें
broken heart shayari in hindi
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ
Don Shayari
मेरे चुप रहने से
नाराज़ ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा
ख़ामोश हुआ करते है
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई
heart touching love shayari in hindi
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
Don Shayari
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत
जिसके नसीब में हो ज़माने की ठोकरे
उस बदनसीब से सहरो की बात न कर
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना
dosti sad shayari
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
Heart Touching Shayari in Hindi
न जाने क्या कमी है मुझमे
और न जाने क्या खूबी है उसमे
वो मुझे याद नहीं करती
और मैं उसे भुला नहीं पाता
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था
ऊपर वाले मेरी तक़दीर सम्भाले रखना
ज़मीन के सारे खुदाओं से उलझ बैंठा हूं मैं
Don Shayari
बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए
कभी दूर तो कभी पास थे वो
hindi shayari in english
न जाने किस किस के करीब थे वो
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
comedy shayari in hindi
उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली
Don Shayari
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
dosti sad shayari
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें
उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है
आँसू आ जाते है रोने से पहले
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले
alone shayari in hindi
चलो खेलें वही बाजी जो, पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना, मैं फिर आँसू बहाऊंगा
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी तो हार जाओगे
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर
alone sad shayari in english
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर
दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद
जो पास होता है उसकी कदर नही होती है
कदर होती है दूर जाने के बाद
yaad shayari
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थेअब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे
attitude shayari english
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा
आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं
लगता है किसी और ने पूरी कर दी
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
good morning love shayari
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
short love shayari in english
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो
इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी…
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
matlabi shayari
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…Don Shayari In Hindi हमें उम्मीद है कि ये शक्तिशाली और दिल को छू लेने वाली शायरी आपको पसंद आई होंगी और आपके दिन में प्रेरणा और भावना की चिंगारी भर दी होगी। शायरी के लिए प्यार बाँटते रहें और अधिक दिलचस्प सामग्री के लिए बने रहें। आपका समर्थन और उत्साह हमें आपके लिए बेहतरीन शायरी लाने के लिए प्रेरित करता है।