प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए रोमांटिक और प्यारी शायरी। दिल को छूने वाली लव शायरी से अपने प्यार का इजहार करें। हर मूड और अवसर के लिए बेहतरीन शायरी यहाँ पढ़ें और शेयर करें।
Romantic Hindi Shayari
Image Credit: Google
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है यही शायद प्यार का पहला एहसास है
Image Credit: Google
कोई नफरत कर बैठा मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है किसी को यकीन नहीं मेरी और कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ये दुनिया कोई मिलना नहीं चाहता और कोई इन्तजार कर बैठा है
Romantic Hindi Shayari
कितनी अजीब है ये दुनिया कोई मिलना नहीं चाहता और कोई इन्तजार कर बैठा है
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करू
Romantic Hindi Shayari
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती
इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को
Image Credit: Google
ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को
Romantic Hindi Shayari
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुजसे नाता तोड़ देंगे, हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ देंगे!!
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे, संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे
Romantic Hindi Shayari
Image Credit: Google
तड़प के देख किसी की चाहत में, तो पता चले कि इन्तजार क्या होता हैं, यूँ मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता हैं
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो; सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो!
Romantic Hindi Shayari
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर खवाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह, चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह, अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे, हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
Image Credit: Google
Shayari for Girls
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है तेरे आगे चाँद पुराना लगता है
Romantic Hindi Shayari
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं, आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है, मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है, उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई, बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं। आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं। क्या कहें इस पागल दिल को जो, हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
Romantic Hindi Shayari
Image Credit: Google
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं, आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जायें, और ये ज़िन्दगी हम से रूठ जाए, एक दूसरे के प्यार में खो जायें इस कदर, कि हम सारे गमों को भूल जायें।
जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम तुम्हे जाना था तुम चले गए अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम
Image Credit: Google
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं, वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं.
मैं ये जनता हूँ की आपको मुझसे नफरत नहीं है, लेकिन ये भी जनता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नहीं है!!
Heart touching shayari
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे, मगर दिल लगाने वाले बहुत कम
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं
Image Credit: Google
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार, उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है..!!
दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता, कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है, पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा, अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।
Romantic Hindi Shayari
बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले
Image Credit: Google
किसी को फूलों में ना बसाओ, फूलों में सिर्फ सपने बसते है, अगर बसाना है तो दिल में बसाओ, क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो, सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे
उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं… इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं !
Romantic Hindi Shayari
मैं ने चाहा था ज़ख़्म भर जाएँ ज़ख़्म ही ज़ख़्म भर गए मुझ में
Image Credit: Google
दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम तुम मेरी खुशी का कारण हो मुझे बताओ तुम कौन हो केवल यह शरीर मेरा है, इसमें तुम आत्मा हो
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था
ये तो नहीं कि ग़म नहीं हाँ! मेरी आँख नम नहीं तुम भी तो तुम नहीं हो आज हम भी तो आज हम नहीं अब न खुशी की है खुशी ग़म भी अब तो ग़म नहीं।
Image Credit: Google
Romantic Hindi Shayari
Broken heart shayari
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो शायरी में बयान ऐ दिल, कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने , फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए ।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए
क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ, जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे।
ए नसीब जरा एक बात तो बता, तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है।।
Image Credit: Google
Romantic Hindi Shayari
सांस लेने से तेरी याद आती है, सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है, कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै, ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी… मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी… उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना… वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी, मेरी साँसों ने भी हर पल उसकी ख़ुशी मांगी, जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफ़ा में, कि मैंने आखिरी फरियाद में भी उनकी वफ़ा मांगी।
Emotional sad shayari
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ; मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था; मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं; उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।
मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है; जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है तू ही बता, ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!
Image Credit: Google
मेरी कोई खता तो साबित कर बुरा हूँ तो बुरा साबित कर, तुझसे प्यार है इतना तू क्या जाने…. चल में बेवफा हूँ तू अपनी वफ़ा साबित कर !!
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने, उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने, वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी, समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने।
Alone shayari
कितने आसान लफ्जों मे कह गई मुझे, सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी!!
गलती तुम्हारी नहीं है, हद से ज्यादा मोहब्बत, लोगो को बेवफ़ा बना देती है।
Image Credit: Google
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम, हमने हर दम बेवफाई पायी है, मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान, हमने हर चोट दिल पे खायी है।
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं, कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं, जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई, वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं.
तुझे भूल कर कहीं मैं मर ना जाऊं… इस तरह के कुछ वादे थे उस बेवफा के…
Romantic Hindi Shayari
जिन्दगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले, जमीन परख लेना क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में, वफ़ा नहीं होती.
तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया, भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा, और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !
Image Credit: Google
इस मतलबी दुनिया में इश्क़ सिर्फ दिखावा है, तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !!
Breakup shayari
नाजुक लगते थे जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
Romantic Hindi Shayari
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की, अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है. ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है. मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को, वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है.
बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का बेवफाई दिलबर करता है लेकिन… बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है…
Image Credit: Google
Romantic Hindi Shayari
बेवफाओं को बेवफाई का कुछ इस कदर से शौक होता है कि उन्होंने कितनों से बेवफाई की उन्हें याद तक नहीं होता!!
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
बेवजह कोसते रहे हम उन्हें बेवफा कहकर, शायद हमारी ही वफ़ा में कोई कमी रह गयी होगी।
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था; कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था; बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम; प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
Image Credit: Google
Attitude shayari for girls
मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का, मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से
किस-किस को तू खुदा बनाएगी, किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी, कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे, बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी !
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से, जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से।
हमें तो कब से पता था की तू बेवफा है ! तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये !!
Good morning shayari
दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूं , लेकिन अंदर ही अंदर कितना रोता हूं किसी को अपना दर्द नही दिखता कही लोग प्यार करना न भूल जाए ।
Image Credit: Google
वफाओं की बातें की हमने जफ़ाओं के सामने; ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने; उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें; मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
महफ़िल ना सही, तन्हाई तो मिलती है; मिलें ना सही, जुदाई तो मिलती है; प्यार में कुछ नहीं मिलता; वफ़ा ना सही, बेवफ़ाई तो मिलती है।
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का; कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का; मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी; क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।
रात की गहराई आँखों में उतर आई, कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई, ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्क़े हल्क़े, कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई.
Image Credit: Google
Romantic Hindi Shayari
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नही जाता क्युकी किस्मत ने हमे बेवफा बना दिया ।
मोहब्बत खूबसूरत होगी… किसी और दुनियाँ में…. इधर तो हम पर जो गुजरी है… हम भी जानते है….
मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं, जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं, देकर वो आपकी आँखों में आँसू, अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता हैं।
sad shayari in hindi
इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की, कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।
वफादार और तुम…. ख्याल अच्छा है बेवफा और हम… इल्जाम भी अच्छा है
Image Credit: Google
यू बदलने का अंदाज जरा हमें भी सिखा दो जैसे हो गए हो तुम बेवफा वैसे हमें भी बना दो।
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे, तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे, किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा, हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।
Romantic Hindi Shayari
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
मोहब्बत के तराजू में वफा और बेवफा को तोला तो… वफा हल्की पड़ गई और बेवफाई भारी हो गई!!
love shayari
Image Credit: Google
मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है बेवफाई करने वाले हंसते हैं.. और वफा करने वाले रोते हैं…
मेरे जज्बातों की कदर वह बेवफा क्या करेगा मेरी तरह वह भी घुट घुट कर मरेगा !
अगर हो इजाजत तेरी वफा में हम पूरी महफिल सजा देंगे रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे फिर भी हम तुझे मना लेंगे
Romantic Hindi Shayari
सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से
Image Credit: Google
Two line shayari
इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर देख आए वही लोग ही समझदार निकले जो किनारे से लौट आए
ना रूठना तूम हमसे कभी हमें तो मनाना भी नहीं आता चाहत कितनी है दिल में हमें तो यह बताना भी नहीं आता इन्तेजार है तुमसे कब मिले तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता
तेरा इश्क सागर जितना गहरा है डूब गया तो निकल ना पाऊं बस मन करे तैरता रहूं और चाह कर भी किनारे ना आऊं
Romantic Hindi Shayari
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है
Image Credit: Google
हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा
जब से तुझे देखा है दिल बस एक ही बात बोलता है चुराके दिल मेरा गोरिया चली
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे
Image Credit: Google
Attitude shayari girls
इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ
Romantic Hindi Shayari
पलकों से चांद पर जो नाम लिखते है उनके दिलों में ही खुशियों के फूल खिलते हैं
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो
Image Credit: Google
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है जो मुझे तुझसे जुदा करती है हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है
Romantic Hindi Shayari
Breakup shayari in hindi
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी
Image Credit: Google
इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा है सिर्फ महसूस होता है कि छू के गुजरा है
हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया
Image Credit: Google
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे
Emotional heart touching shayari
न जिद है न कोई गुरूर है हमे बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे इश्क गुनाह है तो गलती की हमने सजा जो भी हो मंजूर है हमे
Romantic Hindi Shayari
खुश है तू हमें याद न करके हँस रही हैं तू हमसे बात न करके ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए
Image Credit: Google
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को, क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता
Girlfriend ke liye shayari
नही है अब कोई भी जुस्तजू इस दिल मे ए सनम मेरी पहली और आखरी आरजू बस तुम हो
तू चाँद हैं तेरे साथ ढलना चाहता हूँ तेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना
Romantic Hindi Shayari
Image Credit: Google
कभी भी कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो पहले से ही तुम्हारा हैं
Love shayari
न जिद है न कोई गुरूर है हमे बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे इश्क गुनाह है तो गलती की हमने सजा जो भी हो मंजूर है हमे
जो तेरा हैं वो लौटकर जरूर आएगा जो तेरा नहीं वो आकर भी तेरा न हो पाएगा
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
कुछ अधूरा सा था जो कभी पूरा हुआ ही नहीं कोई मेरा भी था जो कभी मेरा हुआ ही नहीं
मोहब्बत कब किससे हो जाए इसका अंदाजा नही होता यह वह घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म
Sad shayari in hindi
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
Romantic Hindi Shayari
नसीब वालो को मिलते हैं फिक्र करने वाले मेरा नसीब देखों मुझें आप मिल गए
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे इसे महज़ एक फुल न समझना मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये इन्हें प्यार से क़ुबूल करना
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो अगर मोहब्बत सच्ची हो तो एकदूसरा का साथ मिल ही जाता हैं
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं
Shayari on life
तेरे कंधे पर सर रखकर मेरे दिल को सुकून मिलता है यही मेरी मोहब्बत का सबूत मिलता है
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी
Romantic Hindi Shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींद में ख्वाब उनका था कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
मोहब्बत की भी देखों ना कितनी अजीब कहानी है जहर तों पिया मीरा ने फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं
Romantic Hindi Shayari
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे हर खवाब मे बुलाया है तुझे क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते होठों से दिल की बात कह नहीं पाते अपनी बेबसी हम किस तरह कहें कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
True love love shayari
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है
Romantic Hindi Shayari
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का जो दिल को इतना याद आते हो तुम
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
Romantic Hindi Shayari
न जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश आँखों में नज़र अंदाज़ जितना करो नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है
बस एक छोटी सी हाँ कर दो हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना
Breakup shayari
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना
Romantic Hindi Shayari
Birthday Shayari
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो कल में आज जैसी बात हो ना हो आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
रूबरू होने का मौका तो नहीं मिलता है हर दिन इसलिए शब्दों से अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे
मौसम ए इश्क़ है ये जरा खुश्क हो जायेगा ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना इश्क हो जायेगा
रोमांटिक प्रेम शायरी हिंदी में काव्यात्मक छंदों के माध्यम से भावनाओं की गहराई और प्रेम की सुंदरता को स्पष्ट रूप से व्यक्त करती है। चाहे साथ के पलों का जश्न मनाना हो या जुदाई में तड़प व्यक्त करना हो, ये दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ प्रेमियों के दिलों में गहराई से उतरती हैं। अपने गीतात्मक आकर्षण और भावपूर्ण भाषा के साथ, रोमांटिक प्रेम शायरी हिंदी में मंत्रमुग्ध और प्रेरित करना जारी रखती है, जो भारतीय संस्कृति और उससे परे प्रेम की स्थायी शक्ति के लिए एक कालातीत श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करती है।